ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। 26 जून अन्तर्राष्टीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी शासकीय विभागों में नशा मुक्त किये जाने की शपथ दिलाई – जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उददेश्य बच्चे-बड़े सभी को नशे से छुटकारा दिलाना है। साथ ही नशा तस्करी पर भी लगाम कसना है, ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने की बजाय उज्ज्वल और स्वर्णिम रहे। उन्होने कहा इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्त किये जाने की शपथ दिलाई गई। उन्होने कहा कि भारत सरकार के द्वारा नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना के अन्तर्गत देशभर में नशामुक्त अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा जनपद में नशामुक्त भारत अभियान 30 जून तक चलाया जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  आमजन के लिये किसी खतरे से कम नहीं है आवारा पशु

Comments

You cannot copy content of this page