हल्द्वानी। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है, उन्हे यात्रा करने के लिये रेलवे स्टेशन काउंटर में नही जाना होगा। बल्कि वे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना टिकट बुक करा सकते है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में निवास करने वाले लागों के लिये डाक विभाग की यह पहल मुफिद साबित हो रही है। पैसा लेन-देन के अलावा स्पीट पोस्ट व अन्य ढ़ेरों सुविधा प्रदान करने वाले डाकघर से रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है। टिकट व्यवस्था आसान बनाने व रेलवे स्टेशन पर लम्बी कतारों को खतम करने के लिये इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। लोगों को जनरल टिकट के लिये रेलवे स्टेशन और आरक्षण केन्दों में घंटो लाईन में इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इस सेवा की शुरूआत से लोगों को इन झंझटों से मुक्ति मिल गयी है। यात्रियों को टिकट बुक करने के लिये रेलवे स्टेशन जाने की कोई जरूरत नहीं है। डाकघरों से टिकट आरक्षित कराने की योजना से यात्रियों को काफी राहत मिली है। डाकघर की इस सेवा से लोगों का समय तो बच ही रहा है, साथ ही एक ही छत के नीचे सुविधाओं की संख्या भी बढ़ी है।
Advertisement