ख़बर शेयर करें -

सभी गतिविधियों के अनिवार्य डॉक्यमेंटेशन करने के दिए निर्देश

देहरादून। इस बार आयोजित होने वाले स्वतंत्रा दिवस के कार्यक्रमों में प्लास्टिक के झंडे का प्रयोग नहीं किया जाएगा इसे लेकर बकायदा मुख्य सचिव स्तर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों की बैठक भी ली गयी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’हर घर तिरंगा’ अभियान की सभी गतिविधियों के अनिवार्य डॉक्यमेंटेशन करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने 15 अगस्त तक हरेला के तहत निर्धारित किए गए 50 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए है। सोमवार को मुख्य सचिव ने संस्कृतिक विभाग के अधिकारियों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान और हरेला के अवसर पर चल रहे पौधारोपण अभियान की समीक्षा की। सभी डीएम इस बैठक से ऑनलाइन जुड़े रहे। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी डीएम को 15 अगस्त से एक सप्ताह पूर्व जनपदों में स्वच्छता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार हर घर तिरंगा अभियान में प्लास्टिक के झंडे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने झंडे के निर्माण व आपूर्ति में महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता लेने के निर्देश दिये है। अत्यधिक वर्षा के कारण नालियों व नालों में जलभराव की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व स्वच्छता अभियान के साथ ही नालियों के सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनपदों में तिरंगा यात्रा के तहत भव्य जुलूस के आयोजन तथा इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों, कॉलेजों, संगठनों व निवासियों को अपने झंडों के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। बैठक में सचिव एच सी सेमवाल, निदेशक संस्कृत बीना भट्ट, अपर सचिव सविन बंसल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  ट्रैकिंग रूट में फंसे 04 युवकों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ

Comments

You cannot copy content of this page