ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राज्य स्तरीय समस्त वर्ग बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 जनपदों की अंडर 14, 17 व 19 वर्ग की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल व मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल पुष्कर लाल टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का पहला मैच पिथौरागढ़ व चंपावत के मध्य खेला गया। पिथौरागढ़ की टीम ने 7-0 बढ़त बनाते हुए चंपावत को हराकर विजय हासिल की। वहीं दूसरा मैच नैनीताल व अल्मोड़ा के बीच खेला गया। जिसमें नैनीताल की टीम ने 8-0 की बढ़त बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इधर रेफरी मनमोहन देव व डीएस जीना ने बताया कि प्रतियोगिता का लीक कम नॉकआउट पद्धति 24 सितंबर तक से खेली जाएगी।
इस मौके प्रकाश चंद्र, संजय वर्मा, राहुल पवार, मनीष पवार, दुष्यंत नेगी, प्रमोद मेहरा, सुनील बिष्ट, शोभा मनराल, दिनेश सिंह, भुवन सूठा, बाली सिंह राणा, गोपाल बिष्ट, अमित कांडपाल, हरगोविंद पाठक आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  वजन का मैनेजमेंट खिलाड़ी-कोच की जिम्मेदारी : उषा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page