डी.पी.एस. जूनियर्स का एडु फेस्ट- लक्ष्य की ओर बढ़ते समर्पित कदम
हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर्स नवावी रोड़ के तत्वावधान में रविवार को (एड्ड फेस्ट) यानी शिक्षा ही आत्मविश्वास का मूल आधार है, विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में शैक्षिक योग्यता की गहरी समझ विकसित करना है। जिसके तहत कार्यक्रम में व्यवस्थित गतिविधियों का जीवंत रूप प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा वर्चुअल रियल्टी (वीआर) तकनीकी के अर्न्तगंत कला और शिल्प सत्र, योग कार्यशाला, स्प्लैश-पूल और एड्ड-स्पोर्ट्स सहित तमाम तरह की गतिविधिया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। इसी क्रम में ट्विन-विन के सह संस्थापक श्री वैभव द्वारा दिल को भाव विभोर कर देने वाले संवादत्मक सत्र की प्रस्तृति दी जायेगी। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर स्कूल प्रबन्धन का कहना है कि डी.पी.एस. इस जूनियर एड्ड फेस्ट के जरिये न केवल सीखने की खूबी का जश्न मना रहा है बल्कि उसके इस तरह के प्रयासों से शिक्षकों छात्रों अभिभावकों के बीच जो रिश्ता है उस रिश्ते को भी मजबूती मिलेगी। क्योंकि रिश्तों के मजबूत नीव पर ही आज के बच्चे कल आने वाली चुनौती का डट कर सामना कर सकते है। इस मौके पर हिमालय एजुकेशन सोसायटी चैयरमैन भूपेश अग्रवाल, रीता अग्रवाल, डी.पी.एस. हल्द्वानी के वाइस चैयरमैन विवेक अग्रवाल, श्रेयल अग्रवाल, स्कूल की प्रधानाचार्य रंजना शाही विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।