ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाजपा संभाग कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती ( सुशासन दिवस ) के अवसर पर काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा अटल जी की काव्य रचनाओं का रस पाठ किया व काव्य रचनाओं के माध्यम से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
काव्यांजलि से पूर्व कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश महामंत्री आदरणीय राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी कैलाश शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक कालाढूँगी बंसीधर भगत द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर ओजस्वी उद्बोधन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ व वक्ताओं द्वारा अटल जी के बताये रास्ते पर चलते हुए राष्ट्र नव निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आहावाह्न किया, इससे पूर्व सभी उपस्थित जनों द्वारा अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्दांजलि दी।
काव्यांजलि के दौरान उपस्थित कवियों ने अटल जी रचित कविताओं के साथ साथ राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत अन्य रचनाओं का भी रस पाठ किया। जिसका उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लगातार उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कवि अनुपम हल्द्वानवी, अनिल घिड़ियाल, डॉ वेद प्रकाश अंकुर, डा प्रदीप उपाध्याय, डा मंजु पांडे उदिता, भुवनेश विराट व पंकज पांडे का पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला व शाल पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत, निवर्तमान महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, ब्लॉक प्रमुख ओखलकाण्डा श्रीमती कमलेश क़ैद्दा, अटल जयंती कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री नवीन भट्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, भुवन भट्ट, शान्ति भट्ट, गीता जोशी सहित अनेकों ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सह संयोजक नितिन राणा ने किया व सफल कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम संयोजक नवीन भट्ट ने कवियों सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  ससुराल वालों ने दामाद को पीट-पीटकर मार डाला तो बहू ने दिया ससुर को जहर, बाप-बेटे की मौत से बवाल

Comments

You cannot copy content of this page