Advertisement
ख़बर शेयर करें -

मौसम की मार: उत्तराखंड में झमाझम बारिश, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं का कहर

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। बीते दिन से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। वहीं, मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए आज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

राज्य के पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए कैसा बिता वर्ष 2024 .. जानने के लिए करे क्लिक

मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज उग्र

हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी गरज-चमक और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां 60 से 70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की आशंका जताई है।

देहरादून और मसूरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त

राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गरजने की संभावना है। तापमान 31°C अधिकतम और 18°C न्यूनतम के आसपास रहेगा।
वहीं, मसूरी में गुरुवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम के इस बदले मिजाज ने किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को खासा परेशान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेटा एआई अब हिन्दी के साथ ही 7 भाषाओं में होगा उपलब्ध

सावधान रहें, सुरक्षित रहें

मौसम विभाग ने लोगों को गैर जरूरी यात्रा से बचने और खुले इलाकों में न जाने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी और मैदानी जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अगर चाहो तो इस खबर को सोशल मीडिया के लिए भी छोटा और आकर्षक बनाकर दे सकता हूँ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments