ख़बर शेयर करें -

देव सरकार
हल्द्वानी:
पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश एवं पुर्नवास को लेकर एक बार फिर आपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। पूरे दो माह तक चलने वाले इस अभियान को एक मई से लागू कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में चलने वाले इस अभियान में एस.पी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को आपरेशन स्माइल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला स्तर पर चलने वाले इस अभियान की सफलता के लिये जिले की एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग टीम समते चार टीमें बनायी गयी है। प्रत्येक टीम में एक उपनिरीक्षक व 41 सिपाही शामिल होगें। अभियान की सफलता को लेकर एस.पी सिटी प्रकाश चन्द्र ने आज अपने कार्यालय में आपरेशन स्माइल टीमों के साथ बैठक की। उन्होंने टीम सदस्यों से गुमशुदाओं का डाटा तैयार करने के साथ ही सत्यापन की कार्रवाही कर सम्भावित स्थानों में गुमशुदाओं की तलाश करने को कहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बढ़ सकता है नगर निकायों के प्रशासकों का कार्यकाल, चुनाव भी आगे खिसकने की उम्मीद

Comments

You cannot copy content of this page