शहर में लगने वाले जाम का एक बड़ा कारण ई-रिक्शा
हल्द्वानी। शहर में आमजन को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के साथ ही शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के मकसद से सड़कों पर उतारे गये ई-रिक्शा अब सुविधा की बजाये परेशानी का सबब बनते जा रहे है। शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों पर इनका न केवल झुंड नजर आता है बल्कि आज ये जाम का सब से बड़ा कारण भी बन रहे है। हल्द्वानी में इन पर लगाम कसे जाने को आरटीओ विभाग को आगे आना होगा। अब देखने वाली बात यह होगी की आरटीओ विभाग यहां कब इसकी शुरूआत करता है। वैसे तो हल्द्वानी के एक छोर से दूसरे छोर तक ये ई-रिक्शा आप को दौड़ते नजर आ जायेगें। लेकिन शहर के कुछ स्थान ऐसे है जहां इनका जमावड़ा लगा रहता है और ये यहां आपको झुंड के रूप में नजर आयेगें। ऐसे स्थानों में लालडांढ़ तिराहे स्थित बाजपुर बस स्टैंड़, नवाबी रोड़ चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, तिकोनिया व जजी कोर्ट चौराह शामिल है। इन स्थानों पर इन ई-रिक्शा के चलते अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ई-रिक्शा केवल आंतरिक मार्गों पर ही चल सकते है
ई-रिक्शा का संचालन केवल शहर के अंदरूनी मार्गों पर ही हो सकता है। लेकिन इस सब के बावजूद ये शहर के मुख्य मार्गों पर बेधड़क दौड़ रहे है, इतना ही नहीं कई ई-रिक्शा ओवरलोड़िंग के साथ ही बिना टैक्स व फिटनेस के भी दौड़ रहे है, लेकिन इनके खिलाफ आरटीओं द्वारा आज तक कार्रवाही नहीं की गयी।