हल्द्वानी। आरक्षित वन क्षेत्र से मोटर साईकिल में लकड़ी का गिल्टा चोरी कर ला रहे वन तस्करों को वन विभाग की गश्ती टीम ने धर दबोचा। अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार हो गया। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व कुल्हाड़ी को भी सील किया गया है। टीम के सदस्यों ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल के लिये रवाना कर दिया है। टीम फरार तस्कर की सुरागकशी में जुटी हुई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वन विभाग की टीम नन्धौर नदी से सटे जंगलों में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सामने से एक मोटर साईकिल आती नजर आई। टीम को देखकर मोटर साईकिल सवार भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें टीम ने कुछ ही दूरी पर धर दबौचा। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर टीम की गिरफ्त से भागने में सफल हो गया। पकड़े गये अपराधी व उसकी मोटर साईकिल को रेंज ऑफिस लाया गया। जहां पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर प्रातः उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल के लिये रवाना कर दिया गया। तस्कर को पकड़ने वाली टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, वन दरोगा हरीश बरौलिया, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, कुॅवर सिंह गौनिया, वन बीट अधिकारी, सुनील कुमार, किशन सिंह रावत, अनिल कुमार, वन आरक्षी, वाहन चालक चन्द्रप्रकाश शामिल थे।
Advertisement