ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: बैसाखी पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर लोकचूली लोहाखाम ताल के पवित्र कुंड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुनः कमाया।
बैसाखी पूर्णिमा पर्व के रात्रि मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु व अध्यक्ष दीवान सिंह मटियाली ने संयुक्त रूप से किया।
मेले में लोक कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ छबीली, न्यूली, झोडे, चाचरी व छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके उपरांत जागर के आयोजन के साथ मेले का समापन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अखंड रामायण के पाठ के साथ ही क्षेत्र में धन-धान्य एवं सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की गई। पुजारी विपिन चंद्र परगाई द्वारा प्रातः कालीन स्नान के बाद नए अनाज का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। व नए भोग प्रसाद ग्रहण किया गया। यहाँ बता दे कि मान्यता है कि नए फसलों के अनाज का देवता को भोग लगाए जाने के बाद ही नए अनाज का भोजन आदि के रूप में उपयोग किया जाता है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ककोड पटरानी टीम विजेता रही।
इस मौके पर प्रकाश सिंह मटियाली, पूरन रूवली, आन सिंह मटियाली, दास भगवान राम, जगन्नाथ सिंह मटियाली, दीवान राम, हरीश सिंह, तेज़ सिंह गौनिया, दयानंद सनवाल, कमल चौहान, ललित, कमल मेहता, शेर सिंह बिष्ट मुख्य रूप से मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मणिपुर में खूनखराबा, 13 लोगों की मौत

Comments

You cannot copy content of this page