ख़बर शेयर करें -

नाश्ता 60 रुपये, लंच और डिनर का खर्चा 100 रुपये

हल्द्वानी। नाश्ते का रेट 60 रुपये प्रति यूनिट, दिन व रात का भोजन 100 रुपये प्रति यूनिट, चाय का रेट 10 रुपये प्रति यूनिट है। ये प्राइज किसी रेस्टोरेन्ट, होटल या ढाबे के नहीं है, इन्हें बाकायदा लोकसभा चुनाव के चलते उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के प्रचार व प्रसार में इस्तेमाल की जाने वालीं सामाग्री के अलावा नाश्ता, दिन व रात का भोजन व्यवस्था की कैटेगरी में बांटा है। प्रत्याशियों के खर्चे के मीटर का आंकलन करने के लिए उक्त नियम बनाए गए है। इसी के साथ नामांकन के बाद आगे होने वालीं रैलियां, मोहल्लों में चुनाव प्रचार, पोस्टर, बैनर, झंडे, होर्डिंग आदि सभी के खर्चे के रेट निर्वाचन आयोग ने तय कर दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  सम्पति के मामले में उत्तराखंड के सांसदों ने दी पूरे देश को टक्कर

गेंदे की छोटी माला का खर्चा 30 रुपये

चुनाव प्रचार में फ़ूलों की माला का काफी ईस्तेमाल किया जाता है। गेंदे छोटी, बड़ी और विशाल माला का रेट क्रमश: 30, 50, 130, और तीन हजार रुपये प्रति माला है। वहीं गुलाब की छोटी, माध्यम और विशाल माला की दर क्रमश: 150, 250 और 5000 rupye प्रति माला रखी गई है। दस गुलाब के बुके 300 रुपये, 20 गुलाब के बुके 550 रुपये और 30 गुलाब के बुके 800 रुपये का रेट है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रीम 11 में करोड़पति बनने का सपना निकाल रहा युवाओं का दम

8,12 और 16 अप्रेल को देना होगा हिसाब

प्रत्याशियों को चुनावी खर्चे का हिसाब कोषागार कार्यालय में आगामी अप्रेल महीने की 8 तारीख 12 व 16 तारीख को देना होगा। बता दे कि प्रत्याशी के खर्चे की लिमिट 95 लाख तय है। हालांकि प्रत्याशियों के खर्चे की पूरी तस्वीर 16 अप्रेल को सामने आएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page