ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से अप्रिय घटना के घटित होने के समाचार सुनने को मिल रहे है। ऐसा ही एक मामला देवप्रयाग में घटित हुआ है, जहां क्रिकेट खेल कर वापस आ रहे 17 वर्षीय क्रिकेटर अनुराग को घात लगाये बैठे गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। तहसील के समीप डिग्री कॉलेज पैदल मार्ग पर वीरवार देर शाम गुलदार ने 17 वर्षीय अनुराग चौहान को मार डाला। तहसील के स्टांप विक्रेता बलवंत चौहान का बेटा अनुराग क्रिकेट खेल कर वापस घर लौट रहा था। राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग में 12 वीं के छात्र अनुराग का क्षत-विक्षत शव देर रात करीब 70 मीटर जंगल में मिला। इस बीच शुक्रवार सुबह एक गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया। आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के विश्राम गृह के निकट हुई घटना पर शुक्रवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते पकड़े गए गुलदार को मौके पर ही ढेर करने की मांग की। घटना में वन विभाग को जिम्मेदार मानते हुए लोगों ने रेंजर कार्यालय पर ताला ड़ाल दिया और धरने पर बैठ गए।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बिनसर वनाग्नि में झुलसे एक और वनकर्मी ने दम तोड़ा

Comments

You cannot copy content of this page