ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अल्मोड़ा अर्बन बैंक एमडी पी.सी. तिवारी द्वारा हल्द्वानी निवासी विपिन चन्द पांडे के खिलाफ उन्हें जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने को लेकर करायी गयी एफआईआर को लेकर हल्द्वानी पूरनपुर नैनवाल, पोस्ट लामाचौड़ निवासी विपिन पांडे ने अल्मोडा थाने में एमडी पी.सी. तिवारी व अन्य के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौपी तहरीर में हल्द्वानी निवासी विपिन चन्द पांडे ने कहा है कि उनके द्वारा अल्मोड़ा अर्बन को- आपरेटिव बैंक में व्याप्त अनिमितताओं की जांच को लेकर निबन्धक सहकारी समिति उत्तराखंड को पत्र सौपा गया था। जिस पर अल्मोड़ा स्तर से जांच कार्यवाही चल रही थी। इसी बीच बैंक प्रबन्धन निर्देशक पी.सी. तिवारी द्वारा जांच को प्रभावित करने, जांच अधिकारी पर दबाव बनाने का षडयंत्र रचा गया। इस दौरान उन्हें भी बैंक के प्रधान कार्यालय बुलाया गया, जहां उनके व उनके बैंक कर्मचारियों द्वारा उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया, इतना ही नहीं इससे पूर्व पी.सी. तिवारी द्वारा उनके उपर मसझौते के लिये दबाव भी बनाया गया, पर वे नहीं माने। उन्होंने कहां कि जांच लंबित होने के पीछे के षडयंत्र में प्रबन्ध निदेशक पी.सी. तिवारी के साथ ही जांच अधिकारी व उनके सहायक के भी शामिल होने की बात कही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब जमीन खरीदने से पहले बाहरी लोगों की खंगाली जायेगी कुंड़ली

Comments

You cannot copy content of this page