Advertisement


हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगे को लेकर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि दंगे का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उनका कहना था कि मलिक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन उन्होंने दावा किया कि अब्दुल मलिक जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा, इसके लिए कई टीमें लगाई गई है। एक सवाल के जबाव में एसएसपी ने बताया कि दंगाई थाने से असलहे और गोलियां लूटकर ले गए थे, पुलिस ने तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज कर 25 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद किए गए है।