हल्द्वानी। आज मंगलवार को पवित्र रमजान का 29वां रोजा है। इसी दिन शाम को मगरिब की नमाज के बाद यदि चांद का दीदार हुए तो बुधवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। यदि चांद का दीदार आज भी नहीं हुए तो ईद गुरुवार को होगी। आस्ताना मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद जाबीर ने बताया कि यदि आज मंगलवार को चांद दिख गया तो अगले दिन ईद का ऐलान कर दिया जाएगा। चांद न दिखाई देने की स्थिति में शहरों व मुस्लिम संस्थाओं से सम्पर्क कर चांद की स्थिति पर चर्चा करेंगे। यदि कहीं से भी चांद दिखाई देने की सूचना मिलती है तो शहर काजी स्थानीय उलेमाओं के साथ विचार विमर्श करेंगे और उसी आधार पर चांद होने अथवा न होने की घोषणा करेंगे।
यदि आज चांद नहीं दिखा तो बुधवार को 30वां (अन्तिम रोजा) होगा और गुरुवार (11 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी।
Advertisement