हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन पर हल्द्वानी क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी किये जाने व विकास कोर्यों में भेदभाव पूर्ण रवैय्या अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह रवैय्या हल्द्वानी के विकास में जानबूझ कर अवरोध पैदा करने का प्रयास है। जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा खनन न्यास निधि से क्षेत्र में विकास कार्य कराने बावत कई बार उनके द्वारा जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजे गये पर उन पर स्वीकृत को लेकर आज तक जिलाधिकारी कार्यालय से कोई कार्रवाही नहीं हुई। इसके अलावा विधायक सुमित हृदयेश ने जिलाधिकारी से जनपद की अन्य विधानसभाओं में खनन न्यास निधि के तहत स्वीकृत हुये कार्यों का ब्यौरा उपलब्ध कराये जाने की भी बात कही है। उन्होंने डीएम को प्रेषित पत्र में कहा है कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में विकास कार्यों में भेदभाव पूर्ण रवैय्या अपनाया जाना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है।
Advertisement