हल्द्वानी। तराई पूर्वी वनप्रभाग के डॉली रेंज के बोडखत्ता चौड़ाघाट में बाघ ने दो भैंसों को अपना निवाला बनाया है, बताया जा रहा है कि गुजर समुदाय की भैंस रोज की तरह जंगल के किनारे चारा चरने गई थी और इसी बीच घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दो भैंसों को मार डाला, जिससे अफरातफरी मच गई लोगों ने बताया कई दिन से बाघ चौड़ा घाट में डेरा डाले हुए है जो कोई मानवीय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है, कहा कि वह जानवरों के साथ ही इंसानों पर भी हमला कर सकता है। इसलिए वन विभाग यहां पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़े जिससे समय रहते लोगों की जान बचायी जा सकती है। वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज नवीन सिंह पवार ने बताया कि बाघ ने गुर्जर समुदाय के दो भैंसों को अपना निवाला बनाया है उन्होंने बताया कि गुर्जरों की भैंस जंगल में काफी अंदर चली गई थी उक्त क्षेत्र में कई जंगली जानवर हैं और जंगल में अंदर जाना घातक हो सकता है ऐसे में गुर्जर समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि अपने जानवरों को जंगल की अंदर न ले जाएं, गौरतलब है की गुरुवार को भी हल्द्वानी वनप्रभाग के छटाता रेंज में गौला नदी के किनारे झोपड़ी में रहने वाले मजदूर के 7 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था, ऐसे में बाघ के एक बार फिर से हमले के बाद बौड़खाता के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
Advertisement