

कांग्रेस का प्रशिक्षण मिशन 2025, इसी माह से शुरू होगा, जिलों में बहेगा सियासी मंथन का दौर
देहरादून/ हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अब ‘ट्रेन्ड’ हो रही है। जी हां, संगठन को मज़बूती देने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। मैदान में आ रहे हैं प्रशिक्षण के नए ‘गुरु’ और उनके साथ हैं जिलों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता। तारीखें तय हो चुकी हैं, शिविर सजने वाले हैं, और चर्चाएं गरमाने लगी हैं। 21 मई को देहरादून में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष सचिन राव दे रहे हैं दिशा और उस दिशा में चल पड़े हैं उत्तराखंड के ‘नव प्रभात’। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तय किया है कि अप्रैल और मई महीने में हर जिले में दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। मई का कार्यक्रम सामने आ चुका है। वरिष्ठ कांग्रेसियों का मानना है कि ये कोई साधारण बैठक नहीं होगी यहां संगठन की बुनियाद मज़बूत होगी, विचारधारा का पुनर्चिंतन होगा और राजनीतिक संघर्ष की रणनीति पर खुलकर चर्चा होगी।
इन जिलों में बजेगा कांग्रेस का सियासी नगाड़ा
12 और 13 मई 2025
हरिद्वार ग्रामीण
हरिद्वार महानगर
रूड़की ग्रामीण
रूड़की महानगर
15 और 16 मई 2025
नैनीताल जिला
हल्द्वानी महानगर
17 और 18 मई 2025
उधमसिंह नगर जिला
रुद्रपुर महानगर
काशीपुर महानगर
इन सभी आयोजनों के पीछे जो नाम सबसे सक्रियता से सामने आ रहा है, वो हैं “नव प्रभात”, प्रदेश के प्रशिक्षण प्रभारी। अब वे संगठन के भीतर प्रशिक्षण की इस बयार को दिशा दे रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि कांग्रेस अब संगठन को ज़मीन से जोड़ना चाहती है। और जब कोई पार्टी प्रशिक्षण के ज़रिए खुद को मज़बूत करने की पहल करती है, तो समझिए कि वो ‘लड़ाई के मैदान’ की तैयारी कर चुकी है।





