ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने 46 लाख के खोयें हुये मोबाइलों को प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। आज यहां पुलिस के एस.एस.पी प्रहलाद नारायण मीणा ने 269 फरियादियों को उनके खोये हुये मोबाइल फोन सौंपे, मोबाइल फोन पाकर फरियादियों के चेहरों पर खुशी की चमक लौट आई। खोये मोबाइल फोनों की खोज के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा पुलिस टीम को विशेष दिशा निर्देंश जारी किये गये थे। इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, ने बताया कि फरियादियों के खोये हुये मोबाइल फोन को बरामद करने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईलों को बरामद करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसमें एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद, व एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल हरबंस सिंह के निर्देशन में तथा सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रभारी, हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी किशन सिंह कुंवर, म0कानि0 पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी से जून तक आई एम ई आई नम्बरों को प्रभारी एस0ओ0जी0 संजीत राठौड के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त खोये मोबाइलों का आई एम ई आई का प्रचलन में होना पाया गया, तथा पुलिस टीम द्वारा उक्त मोबाईलों को विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल- 269 मोबाइल फोन, पुलिस मोबाईल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। एस एस पी के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद किये गये मोबाइलों की अनुमानित कीमत 46,35000 रुपये हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  गजब ! एसआईटी जांच की सिफारिश को दबाये रहे चार-चार डीएम

Comments

You cannot copy content of this page