ख़बर शेयर करें -

एनसीडब्ल्यू चेयरपर्सन के लिए कहा था- वे अपने बॉस का पायजामा पकड़ने में व्यस्त हैं

दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। महुआ पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
इस टिप्पणी को लेकर रेखा शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर रविवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नए क्रिमिनल कानूनों के सेक्शन 79 (शब्दों, इशारों या हरकतों से महिला की अस्मिता का अपमान करना) के तहत एफआईआर दर्ज की। गुरुवार को रेखा शर्मा हाथरस में हुई भगदड़ में घायल महिलाओं से मिलने पहुंची थीं। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति छतरी लेकर रेखा शर्मा के पीछे चल रहा था। इसे लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा कि रेखा अपने बॉस का पायजामा पकड़ने में व्यस्त हैं। हालांकि, बाद में महुआ ने पोस्ट डिलीट कर दिया। इस पोस्ट को लेकर एनसीडब्ल्यू ने एक्स पर लिखा कि टीएमसी सांसद ने जो लिखा, वह किसी महिला के सम्मान का उल्लंघन है। हम इसकी निंदा करते हैं और महुआ मोइत्रा पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। महुआ पर तीन दिन के अंदर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इस बारे में हमने लोकसभा स्पीकर को भी पत्र लिखा है। एनसीडब्ल्यू के पोस्ट पर महुआ ने पर लिखा- दिल्ली पुलिस, जल्दी कार्रवाई कीजिए। मैं नादिया (पश्चिम बंगाल) में हूं। अगर जरूरत हो तो तीन दिन में गिरफ्तार कर लीजिए। महुआ ने रेखा शर्मा पर ये तंज भी कसा कि मैं अपना छाता संभाल सकती हूं। ये भी लिखा कि दिल्ली पुलिस को नए नियमों के तहत कुछ अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज करना चाहिए। पिछली यानी 17वीं लोकसभा में महुआ मोइत्रा को अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के आरोप लगाए थे। बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने एफिडेविट में बताया था कि महुआ ने उन्हें पार्लियामेंट्री लॉगिन आईडी दिया था। मामला लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास गया। 8 दिसंबर 2023 को सदन सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई और एथिक्स कमेटी की 500 पेज की रिपोर्ट पेश की गई। इस पर काफी हंगामा हुआ। दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
दोपहर 2 बजे से तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने महुआ के निष्कासन पर वोटिंग हुई। इसके बाद पर महुआ की सदस्यता खत्म कर दी गई। 18वीं लोकसभा में महुआ फिर से टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से जीतकर आईं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  खतरनाक नालों, रपटो पर करे पुलिस बल की तैनाती: आयुक्त

Comments

You cannot copy content of this page