ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बिन्दुखत्ता जा रहे युवक की मोटरसाईकिल सोयाबीन फैक्टरी के पास एक सांड़ के टकरायी हादसें में बाइक में सवार दोनों युवक घायल हो गये। युवकों को एस टी एच ले जाया गया जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का एस टी एच में ईलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम बाइक सवार दो युवक हल्द्वानी से अपने घर बिन्दुखत्ता लौट रहे थे, हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्टरी के पास अचानक सड़क पर बैठे सांड़ से युवक की बाइक टकरा गई हादसे में दोनों युवक छिटककर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 सेवा एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस के पहुचने पर दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक का ईलाज चल रहा है। सूचना पर मृतक और घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए घायल हुए सांड़ को सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, छात्र महासंघ के सचिन फुलारा और अन्य के सहयोग से गोधाम भिजवाया है, युवक के मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। इस सम्बंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं को लेकर वे कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन इनको पकड़ने को लेकर कोई कार्रवाही नहीं कर रहा है, जिसका नतीजा है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  यहां कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इन्होंने छोड़ी पार्टी

Comments

You cannot copy content of this page