ख़बर शेयर करें -

अवैध वसूली को लेकर गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल शुरू हो गया। तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। शुक्रवार की सुबह हालात बिगड़ने पर डीएम और एसएसपी भारी फोर्स के साथ ठाकुरद्वारा पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों पर हत्या व धमकी की धारा में केस दर्ज किया गया है। सिपाही अनीस और नरेश को नामजद किया है।
ठाकुर द्वारा के तरब दलपतपुर गांव निवासी मोनू ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था। ग्रामीणों के अनुसार, देर रात मोनू ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अकेला ही आ रहा था। तभी अवैध वसूली की नियत से सिपाहियों ने उसे दौड़ा लिया। एक किलोमीटर बाद ही उसका शव मिला। युवक का इंतजार कर रहे साथियों ने जब तलाश शुरू की तब नजारा देख हैरान रह गए। मौके पर ठाकुरद्वारा थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। रात में मामला जैसे-तैसे शांत हुआ। सुबह जब फिर से वही तीनों पुलिसकर्मी पहुंचे तो बवाल खड़ा हो गया। भीड़ ने कस्बे के एक सिपाही की पिटाई शुरू कर दी। कोतवाल की गाड़ी की हवा निकाल दी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को चोट पहुंचाने जैसा है 'पत्रकारिता पर पहरा'

Comments

You cannot copy content of this page