ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। मौसम की पहली बरसात में ही आपदा प्रबंधन विभाग के इंतजामों की पोल खुल गई। सरकार आपदा प्रबंधन में असफल है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, पहली बारिश में ही पूरे प्रदेश में जगह-जगह भू-धंसाव, पानी घुसने के कारण पेयजल लाइनों, आवासीय मकानों, मुख्य सड़कों तथा सम्पर्क मार्गों को भारी नुकसान हुआ है। पहली बारिश में ही जगह-जगह पर भूस्खलन से सड़कें और रास्ते बंद होने से जनजीवन अस्त- व्यस्त है। उन्होंने कहा पिछले कई साल से आपदाओं से सैकड़ों पुल और हजारों किमी सड़कों को नुकसान पहुंचा है जिन्हें ठीक करने में सरकार असफल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार इस बात का दंभ भर रही है। कि वह देश का पहला राज्य है जिसने अलग से आपदा प्रबंधन विभाग बनाया है। हाल यह है कि राज्य स्तर पर अधिशासी अधिकारी सहित एक अफसर ने इस्तीफा दे दिया है। जिलों में आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित सभी कर्मचारी संविदा पर है। उत्तराखंड आपदा प्रभावित राज्य है ऐसे में मुखिया विहीन आपदा प्रबंधन विभाग और संविदा कर्मियों से अधिक आशा करना ठीक नहीं है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  रक्तदान शिविर में 108 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Comments

You cannot copy content of this page