ख़बर शेयर करें -

दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है। य़ह कदम भाजपा के लिए चौकाने वाला है, खासकर तब जब मित्तल पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताते रहे थे।
कन्हैया मित्तल जिन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ” जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे” गाना गाया था, भाजपा के कार्यक्रमों में अक्सर नजर आते थे।उनका य़ह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था और भाजपा के कई प्रचार अभियानों में शामिल किया गया था।
हालाकि भाजपा ने पंचकुला सीट से ज्ञान चंद्र गुप्ता को दोबारा टिकट दिया है, जिससे मित्तल को निराशा हुई। कन्हैया मित्तल ने कहा कि उन्हें भाजपा से टिकट की उम्मीद कभी नहीं थी। मित्तल ने अपने बयान में कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है, हालाकि तारीख और समय अभी तय नहीं है।
उन्होंने य़ह भी अपील की कि लोग एक ही दल को सनातन का प्रतीक न माने, क्योंकि उनका मानना है कि सनातन हर जगह मौजूद है। वहीं भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा भी रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  प्रदर्शन का ढूढ़ा अनोखा तरीका, विद्युत कटोती पर मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध

Comments

You cannot copy content of this page