

नैनीताल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली में कई बड़े ऐलान, 6 करोड़ की अनुदान राशि जारी, दूध होगा दो रुपये लीटर महंगा
हल्द्वानी। नैनीताल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने स्पष्ट किया कि जीएसटी दरों में कटौती के बावजूद संघ बढ़ती लागत के चलते यह निर्णय लेने की तैयारी कर रहा है। यह ऐलान शनिवार को पीलीकोठी स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित संघ के 75वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (डायमंड जुबली) के दौरान किया गया।
संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को अब साल में चार बार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। तिमाही भुगतान की व्यवस्था से किसानों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि अब तक 2.52 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है।
मुकेश बोरा ने ऐलान किया कि महिला दुग्ध समितियों को सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। महिलाओं की कृषि उपज को दुग्ध संघ खुद खरीदेगा और बाजार में बेचेगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में संघ, सहकारिता मॉडल के तहत दुग्ध उत्पादकों के कृषि उत्पादों की भी खरीद और बिक्री करेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
दुग्ध संघ को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की है। अध्यक्ष बोरा ने सीएम धामी और डेयरी मंत्री सौरभ बहुगुणा के सहयोग के लिए आभार जताया।
अपने संबोधन के दौरान मुकेश बोरा ने एक बार फिर अपनी जेल यात्रा का जिक्र किया और कुछ नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ओखलकांडा से निकले किसान के बेटे को कुछ लोग पचा नहीं पाए और उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि वे किसानों के सहयोग से आगे बढ़ते रहेंगे।
इस समय नैनीताल दुग्ध संघ में 1.35 लाख लीटर प्रतिदिन दूध की खपत हो रही है, जो क्षेत्रीय दुग्ध उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दर्शाता है।
अध्यक्ष बोरा ने इस दुग्ध संघ को यहां तक पहुंचाने में योगदान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों गोविंद बल्लभ पंत, हेमवती नंदन बहुगुणा, एनडी तिवारी और सोबन सिंह जीना को याद किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गजराज सिंह बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों की सराहना की। भाजपा महामंत्री तरुण बंसल ने भी सभा को संबोधित किया और संघ के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के नाम संदेश भी लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, दर्जा मंत्री सुरेश भट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, निबंधक संजय उपाध्याय, बीना आर्या, पीएस नम्याल, संजय भाकुनी, और कई अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कुल मिलाकर नैनीताल सहकारी दुग्ध संघ का यह अधिवेशन न केवल संगठन की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि आगामी योजनाओं और किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों की घोषणा का मंच भी बना। दूध महंगा जरूर होगा, लेकिन दुग्ध उत्पादकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।







