ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिमाग में जमे खून के थक्के से जूझ रहे हल्द्वानी के 57 वर्षीय मरीज रमेश चंद्र भट्ट का मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज (नई दिल्ली) के डॉक्टरों ने सफल आपरेशन कर मरीज को नया जीवन दिया है। न्यूरोसर्जरी व स्पाइन के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर आशीष गुप्ता के अनुसार मरीज को जब अस्पताल में भर्ती किया गया, तब उनकी हालत काफी नाजुक थी, आधी रात को ही न्यूरोसर्जन विभाग में लाइफ सेविंग सर्जरी डीकंप्रेसिव क्रैनिएक्टोमी की गई, सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया और फिर हालत सुधरने पर अच्छी कंडीशन में डिस्चार्ज कर दिया गया, इसके साथ ही 2023 में उनकी क्रेनियोप्लास्टी की गई। डॉक्टर आशीष गुप्ता के अनुसार मरीज रमेश भट्ट के अस्पताल पहुंचने पर न्यूरोसर्जरी टीम ने उनकी कंडीशन को अच्छे से जांचा, और मरीज की गहन क्लिनिकल, न्यूरोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल जांच-पड़ताल की गई, सिर का एनसीसीटी स्कैन भी किया गया जिसमें एक बड़े क्लॉट का पता चला। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में न्यूरोसर्जरी व स्पाइन के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर आशीष गुप्ता ने बताया, “मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए न्यूरोसर्जरी टीम ने तत्काल सर्जरी की, ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी को मेडिकल टीम ने बहुत ही बारीकी से मॉनिटर किया, इस दौरान मरीज की स्थिति स्थिर रही, और कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं था। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में न्यूरोसर्जरी व स्पाइन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मनीष गर्ग ने कहा, “सफल सर्जरी के बाद मरीज की बहुत ही शानदार रिकवरी हुई, उनकी स्थिति स्टेबल रही और उनके महत्वपूर्ण अंग भी नॉर्मल रहे, एक व्यापक केयर प्लान के साथ मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  आफत बनी बारिश बाजार का निकला दीवाला

Comments

You cannot copy content of this page