हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल ने आज सोमवार को नगर आयुक्त से मुलाकात कर मटर गली बाजार की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान व्यापरियों से उन्हें मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बरसात के मौसम में मटर गली बाजार में स्ट्रीट लाइट न होने के चलते हमेशा अंधेरा पसरा रहता है, जिसके चलते व्यापरियों के साथ ही ग्राहको को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । अंधरे की वज़ह से महिलाओ से छेड़खानी व लुटपाट जैसी घटनाओं का अंदेशा बढ़ जाता है। ज्ञापन में बताया गया है कि नगर निगम द्वारा उक्त बाजार में जो नालियों के उपर लोहे की जलियां लगवाई थी उन्हें भी चोर उखाड़ कर ले गए है, जिसके चलते दुर्घटना की आशंका पनप रही है। उन्होंने बताया कि इस बाजार में गर्मी के सीजन में प्याऊ लगाए जाने की नितांत आवश्यक है साथ ही मटर गली के दोनों छोर पर यूनिपोल भी लगवाये जाए। नगर आयुक्त को ज्ञापन देने वालो में मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी, विनोद कुमार अग्रवाल, परविंदर सिंह नागपाल, लक्ष्मी नारायण, त्रिलोक चंद गुप्ता, प्रेम चौधरी, वकार अहमद, नासिर हुसैन सिद्दीकी, जुहैब अनवर, मयंक वाष्र्णेय, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सूरज नगदली, कृष्णा अग्रवाल, सोनू पासी अजय गुप्ता, आन सिंह पडियार, सरफराज हुसैन सिद्दीकी, कमल कुमार आदि व्यापारी थे।
Advertisement