ख़बर शेयर करें -

मैप माई इण्डिया के जरिये दी पुलिस कर्मियों को सड़क सम्बंधी जानकारी

हल्द्वानी। यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार कोतवाली परिसर स्थित मिटिंग हॉल में मैप माई इण्डिया से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मैप माई इण्डिया की ओर से आये प्रशिक्षक अनिल शर्मा द्वारा जनपद नैनीताल से यातायात, सीपीयू, थाना/चौकी से आये अधि/कर्मचारीगणों को डायवर्जन के वक्त कम से कम दूरी वाले सुरक्षित मार्ग, गतिसीमा, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक लाईट, जन सुविधाओं जैसे अस्पताल, रेस्टोटेंट, पर्यटक स्थल आदि की जानकारी, कैसे आसानी से प्रदान की जा सकती है के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सड़क सम्बन्धी सूचना ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना सम्भावित स्थल, खतरनाक मोड़, विभिन्न कारणों से धरना प्रदर्शन, खराब रोड, यातायात डायवर्जन आदि की जानकारी में भी मददगार है, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कल डीएम यहां करेंगी जनसमस्याओं का समाधान

Comments

You cannot copy content of this page