हरिद्वार। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने आज हरिद्वार मंडी का औचक निरीक्षण कर मंडी की व्यवस्थाओं को परखा, इस दौरान अनिल कपूर डब्बू के औचक निरीक्षण से मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। काफी समय से हरिद्वार मंडी की कार्यशैली को लेकर शिकायते मिल रही थी। ऐसे में आज उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को मंडी को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। अनिल कपूर डब्बू ने बताया कि हरिद्वार मंडी में गेस्ट हाउस को ठीक करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं, मंडी में साफ सफाई ठीक नही थी। जिसपर उन्होंने मंडी के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि मंडी के अंदर जल्द ही कोल्ड स्टोर बनाया जाएगा, ताकि किसानों की कई सारी उपज को कोल्ड स्टोर में रखा जा सके, और उनकी उपज खराब ना हो। श्री डब्बू ने कहा कि मंडी की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास उनके द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह लक्ष्य है कि किसानों की आय दोगुनी हो, इसको लेकर वह पूरी कर्मठता के साथ काम कर रहे हैं।
Advertisement