ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर: महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारें “XEV 9e” और “BE 6” को कुमार आटोव्हील्स प्रा.लि., किच्छा बाईपास रोड, रुद्रपुर में भव्य रूप से लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में महिन्द्रा कम्पनी के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, निदेशक अभिषेक अग्रवाल, निदेशक सौरभ अग्रवाल, निदेशक श्रीमती रुक्मण अग्रवाल, निदेशक श्रीमती सरीन अग्रवाल, और शुभम अग्रवाल सहित महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर कम्पनी के महाप्रबंधक सेल्स विपिन पाण्डे और प्रबंधक तारिक शम्सी ने कार के फीचर्स और विशेषताओं को ग्राहकों और उपस्थित जनों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महिन्द्रा की नई इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” और “BE 6” इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एक नई दिशा को जन्म दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश मूर्ति स्थापना के साथ होली ग्राउंड में गणेश महोत्सव का हुआ शुभांरभ

महिन्द्रा XEV 9e:

5 सीटर “XEV 9e” की कीमत ₹21.90 लाख से ₹30.50 लाख तक है।
कार में 7 एयरबैग्स और एडवांस्ड चार्जिंग सिस्टम है, जो 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 20 मिनट का समय लेता है।
यह कार केवल 6 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
ट्रिपल स्क्रीन, हरमन कार्डोन के 16 स्पीकर्स, और इंफोटेनमेंट की बेहतरीन सुविधाएं भी हैं।
360-डिग्री कैमरा, 5 रडार्स, 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स, और लेवल 2-एडीएएस सिस्टम सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।

महिन्द्रा BE 6:

यह भी पढ़ें 👉  स्मैक की तस्करी कर रहा ऑटो रिक्शा चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे

“BE 6” की कीमत ₹18.90 लाख से ₹26.90 लाख तक है। इसमें सोनिक स्टूडियो, पैनोरमिक सनरूफ, 43 इंच की स्क्रीन, और तीन ड्राइव मोड (रेंज, एवरीडे, रेस) शामिल हैं।
ADAS लेवल 2 के साथ 5 रडार और एक विजन सिस्टम की सुविधा भी है।
महिन्द्रा की इन नई इलेक्ट्रिक कारों में बेहतरीन सुरक्षा, उच्च प्रदर्शन, और शानदार सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। कम्पनी के निदेशकों ने इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि उनकी गिनती भारत के टॉप डीलरों में होती है और भविष्य में महिन्द्रा के और भी नए सेगमेंट्स देखने को मिलेंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments