हल्द्वानी। रामलीला का मंचन के दौरान देर रात करीब 11 बजे कमलुवागांजा में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारा मृतक का तहेरा भाई बताया जा रहा है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल व उनके तहेरे भाई दिनेेश नैनवाल के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। बीती देर रात जब रात्री करीब 11 बजे जब उमेश नैनवाल कमलुवागांजा में चल रही रामलीला में अपने पुत्र आदित्य द्वारा खेले जा रहे परशुराम के पाठ को देखने के लिए पहुचें थे कि इसी दौरान उन्हें उनके तेहरे भाई दिनेेश नैनवाल ने गोलियों से भुन दिया। गोली लगने के बाद उमेश जमीन पर लहू-लुहान होकर ढेर हो गए, इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान हत्यारोंपी भगदड़ का फायदा उठा मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में उमेश को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दिनेश नैनवाल वर्ष 2006 में भी हुए चंदन पोखरिया हत्याकांड में नामजद रहा है। तब भी उसका चंदन के साथ जमीनी विवाद हुआ था। हत्यारोपी दिनेश की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। इधर इस घटना से जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं उमेश के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Advertisement