Advertisement
ख़बर शेयर करें -

पुलिसिंग में लाया जाएगा नवाचार

हल्द्वानी। कुमायूँ परिक्षेत्र में पुलिसिंग को आधुनिक, प्रभावी और जनोन्मुखी बनाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धम अग्रवाल के नेतृत्व में ‘मिशन नव शिखर नई ऊँचाइयों की ओर’ अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभिनव पहल का मकसद पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार, तकनीक का समुचित उपयोग और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना है।
इस अभियान के तहत परिक्षेत्र के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक को अलग-अलग विषयों पर शोध, विश्लेषण और कार्ययोजना तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। इन कार्ययोजनाओं की प्रगति की समीक्षा अगस्त अंत तक की जाएगी, जबकि अक्टूबर के अंत तक विस्तृत प्रस्तुतीकरण होगा। इसके बाद इन योजनाओं को अंतिम रूप में पुलिस महानिदेशक को भेजा जाएगा।
मिशन नव शिखर के अंतर्गत प्रमुख पहलें की गई है जिनमें कैंची धाम में यातायात प्रबंधन को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वैज्ञानिक व तकनीकी उपाय किए जाएंगे, सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधार, साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, फॉरेंसिक को मजबूत करना के लिए अपराध विवेचना में आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता का समावेश किया जाना, नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए सख्त निगरानी और युवाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, महिला-बच्चों की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई और पुनर्वास योजनाओं पर प्रमुखता से जोर दिया जाना, साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए डिजिटल ठगी से बचाव हेतु जनशिक्षा और निगरानी रखना, ई-मोबाइल वैन से संवाद के माध्यम से गांव-गांव जागरूकता व मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करना, पर्यटन सीजन ट्रैफिक नियंत्रण पर भीड़ प्रबंधन के लिए नई रणनीतियां बनाना, केस ऑफिसर स्कीम में गंभीर मामलों की तेज और पारदर्शी और विवेचना पर जोर दिया जाना, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर अपराध रोकने और जनसंवाद की योजना बनाने पर जोर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं तकनीक, प्रशिक्षण और पारदर्शिता पर विशेष जोर के लिए सीसीटीवी नेटवर्क का विस्तार,
दस्तावेजों का ऑनलाइन परीक्षण, नए आपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण, पुलिस संसाधनों का डिजिटलीकरण,आपदा राहत में त्वरित कार्रवाई, फायर हाइड्रेंट की मैपिंग और सक्रियता को प्रमुखता से लिया जाएगा।
आईजी कुमायूँ श्रीमती रिद्धम अग्रवाल ने कहा मिशन नव शिखर केवल एक प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि यह कुमायूँ पुलिस को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में ठोस कदम है। इससे जनता का भरोसा मजबूत होगा और पुलिसिंग में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

Comments