ख़बर शेयर करें -

24 घण्टे के भीतर जांच कर सामुहिक दुष्कर्म की वारदात से किया इंकार

आरोपियों के नाम तक नहीं किए उजागर

गौरव पांडेय
हल्द्वानी। हल्द्वानी में युवती से गैंग रेप मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला अपहरण व छेड़छाड़ में बदल दिया है। पुलिस ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधर दावा किया है कि गैंगरेप की घटना नहीं हुई हालाकि 24 घण्टे के भीतर इस नाटकीय मोड़ से पुलिस के दावों पर सवाल उठ रहे है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि तीन फरवरी की शाम सात बजे वह अपने घर से ट्रांसपोर्टनगर की ओर जा रही थी। डाॅ. सुशीला तिवारी अस्पताल चौराहे के पास ई-रिक्शे से उतरी थी। यहां से उसका भाई उसे स्कूटी से लेने आ रहा था। कुछ देर इंतजार करने पर जब भाई नहीं आया तो उसने मां को फोन किया, लेकिन मां का फोन नहीं उठा। इस पर वह पैदल ही वापस घर को लौटने लगी। कैंसर अस्पताल तिराहे से आगे पहुंचते ही एक सफेद रंग की कार रुकी। कार में सवार युवक नशे में धुत थे और उसे जबरन कार में खींच लिया। इसके बाद कार लाक कर दी। युवक उसे रामपुर रोड के बाद कालाढूंगी रोड की तरफ सुनसान जगह पर ले गए। कार में बैठकर युवकों ने शराब पी और उसे भी जबरदस्ती पिलाई। युवती का आरोप था कि कार के अंदर उसके साथ उक्त युवको ने सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस ने रविवार को चारो आरोपी के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। अभी इस वाक्ये को 24 घण्टे भी नहीं बीते थे कि पुलिस ने अपनी जांच में चारो आरोपियों को गैंगरेप से क्लीन चिट दे दी। पुलिस ने इसके पीछे पीड़िता के बदले बयान और मेडिकल जांच का हवाला दिया है। सोमवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता कर य़ह जानकारी दी। उनका दावा है कि पीड़िता ने घबराहट और डर के बीच गैंग रेप का बयान दिया था। बहरहाल इस मामले में चौबीस घण्टे के भीतर जांच कर आरोपियों को गैंग रेप से क्लीन चिट देने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। इस गंभीर मामले में पुलिस की त्वरित जांच खुद में एक सवाल है। आमजन के बीच य़ह चर्चायें चल रही है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। सोमवार को एसएसपी की पत्रकार वार्ता के दौरान आरोपियों को मीडिया के सामने नहीं लाया गया। प्रेस को जारी पुलिस के नोट में भी आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए गए है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  लकड़ियों की खरीद फरोख्त में हुआ करोड़ों का घोटाला, एसआईटी की कार्यशैली पर सवाल

Comments

You cannot copy content of this page