

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक होनहार छात्र ने राज्यभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा के छात्र जतिन जोशी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। जतिन की इस असाधारण उपलब्धि ने न केवल उनके विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
जतिन की इस सफलता पर उनके माता-पिता की आँखों में गर्व के आंसू हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण भी अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे। जतिन का कहना है कि इस उपलब्धि का श्रेय वे अपनी नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हैं।
जतिन के क्षेत्र में जश्न का माहौल है। स्थानीय लोग, पड़ोसी, और मित्र सब एक सुर में जतिन की तारीफ कर रहे हैं। लड्डू बांटे जा रहे हैं, और सोशल मीडिया पर भी जतिन की मेहनत की चर्चा हो रही है।
सिर्फ जतिन ही नहीं, उनकी बड़ी बहन ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25वां स्थान प्राप्त किया है। एक ही परिवार में दो-दो मेधावी छात्र यह सचमुच किसी फ़िल्मी कहानी जैसा लगता है, लेकिन यह हकीकत है।
विद्यालय प्रशासन और स्थानीय निवासियों ने जतिन और उनकी बहन को दिल से बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जतिन की कहानी आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि अगर लगन हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।