Advertisement
ख़बर शेयर करें -

जन्माष्टमी पर लायनेस क्लब का भव्य आयोजन, 13 अगस्त को रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल में होगा आयोजन

हल्द्वानी। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर महिला लायनेस क्लब द्वारा एक रंगारंग व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘कान्हा के रंग बच्चों के संग’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी बुधवार को शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्लब की अध्यक्ष कुसुम दिगारी ने दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 13 अगस्त (बुधवार) को दोपहर 3:00 बजे से रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल, नवाबी रोड, हल्द्वानी में शुरू होगा। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना से की जाएगी।
प्रतियोगिताओं की होगी भरमार क्लब अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें 1 दिन से 2 वर्ष तक के बच्चों को कृष्ण एवं राधा वेशभूषा के आधार पर चयनित किया जाएगा, 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए मंत्रोच्चारण एवं वेशभूषा के आधार पर प्रतियोगिता रखी गई है व महिलाओं के लिए कृष्ण भोग थाल प्रतियोगिता होगी, जिसमें सजावट, पकवान की विविधता और प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक चयन करेंगे।
संस्था द्वारा उसी दिन शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के कलाकारों एवं बच्चों को मंच प्रदान किया जाएगा।
कुसुम दिगारी ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आयोजन में शामिल होकर इसे यादगार और भव्य बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से भी जोड़ते हैं।
प्रेस वार्ता में लायनेस क्लब की सचिव तनुजा जोशी, सदस्य रीता अग्रवाल, ऊषा मुकेश एवं शालिनी गुप्ता भी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

Comments