Advertisement
ख़बर शेयर करें -

शीर्ष 15 में से सात ग्राम पंचायतो को मिला सम्मान

हल्द्वानी। ‘स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023’ में नैनीताल जनपद शीर्ष पर रहा है। कुल 15 ग्राम पंचायतों को इस मामले में श्रेष्ठ माना गया है, जिसमें सात ग्राम पंचायते नैनीताल से ताल्लुक रखती है। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 2023 के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन सभी ग्राम पंचायतो को सम्मानित किया है और उनसे और भी बेहतर करने की उम्मीद जतायी है। सीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 5 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 2023 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ गीत का विमोचन किया। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023 पुरूस्कार के लिए चयनित राज्य की उत्कृष्ट 15 पंचायतो को शुभकामनाये दी। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत 15 ग्राम पंचायतो का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम साहब! ऐसे में रामनगर में कैसे होगा पर्यटन विकास
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments