ख़बर शेयर करें -

भवाली। कैंचीधाम में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और भीड़ के चलते आये दिन लगने वाले जाम के झाम से जल्दी ही लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। अब राज्य सरकार राज्य में सड़कों के विस्तार के प्रयासों में जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर कैंची धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बाईपास निर्माण को सैद्धांतिक सहमति की मांग की साथ ही नितिन गडकरी ने भी इस कैंची धाम बाईपास को सैद्धांतिक सहमति दी। साथ ही सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को राजमार्ग मंत्रालय का दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले में कैंचीधाम बाईपास की स्वीकृति का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम ज्योलीकोट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी 24 पर स्थित है। वर्तमान में इस राजमार्ग पर ज्योलीकोट से खैरना तक डबल लेन में चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इस बाईपास की लंबाई 1.900 किमी है। इसके प्रारंभ बिंदु के 275 मीटर के बाद 325 मीटर की सुरंग भी प्रस्तावित है। इस सब पर भी केंद्रीय मंत्री ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  खैर की लकड़ी से भरी पिकअप सीज, एक गिरफ्तार

Comments

You cannot copy content of this page