ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आकाश इंस्टिटयूट ने मेेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार, राजेश पी नय्यर फ्रैंचाइजी हेड आकाश बायजूस एवं स्कूल के प्रधानाचार्य शामिल हुए।
13 जून 2023, को आये नीट 2023 मेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम एवं 18 जून 2023, को आये जे. ई. ई. एडवांस प्रवेश परीक्षा का परिणाम में आकाश बायजूस हल्द्ववानी और रुद्रपुर केन्द्र के विद्यार्थियों ने अद्वितीय प्रर्दशन किया। नीट 2023 में आकाश बायजूस की छात्रा शगुन गहलोत ने 700 अंक ला कर प्रदेश का नाम रोशन किया और वही कुमॉऊ मण्डल से तनिषा सिंघल 690 अंक लाकर कुॅमाऊ का नाम रोशन किया। इसके अलावा कृार्तिका सिंह 678, ऑंचल यादव 675, रुचि बोरा 672, रोहित पाण्डे 660, आयुष मक्कर 655 सदफ नाज 652, हिमांशु जयसवाल 650, नवामी अरोरा 645, अभिनव जोशी 635, अक्षत अगनिहोत्री 63, वंसिका मिश्रा 624, धुव्र वाल्दिया 625 सूर्ययांश शुक्ला 612, अग्रीमा बिष्ट 608, अरमान अली 600 अंक प्राप्त किये है। इसी के साथ 40 से अधिक विद्यार्थियों ने 500 से अधिक अंक प्राप्त किये। सभी छात्रों नें इस सफलता का श्रेय अपने सेंटर के गुरुजनों को दिया। अभी तक आये परिणामो के फलस्वरुप 310 से अधिक छात्रो ने नीट को क्वालिफाईड कर ये मिथक को झुटला दिया की अच्छी शिक्षा व प्रतियोगी स्तर की तैयारी सिर्फ बड़े शहरों में ही हो सकती है।
जे. ई. ई. एडवांस में आकाश
बायजूस के छात्र सोम नैनवाल ने 1623 रैंक हासिल कर और साथ ही फिजिक्स में 100 परसेंटाइल के साथ कुमॉंऊ मंडल टॉंप किया तथा मयंक जोशी ने 2786 रैंक, सजल शर्मा ने 2960 रैंक, दिव्य कुमार ने 4785 रैंक, अभिजीत कुमार ने 7940 रैंक, आर्यन कुन्तल ने 9425 रैंक, अनुष्का अग्रवाल 10030 रैंक, अंश अग्रवाल 10091 रैंक हासिल की और 21 से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को क्वालिफाई कर इस्टिटू्यूट और माता-पिता का नाम रोशन किया। आकाश बायजूस का पाठ्य सामग्री की तारीफ करते हुये छात्रों ने पाठ्य सामग्री की उपयोगिता बताई। हल्द्वानी और रुद्रपुर केन्द्र के इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अध्यापकों ने सफल हुए विद्यार्थियों को बधाईयाँ तथा उन्हें आने वाली जे.ई.ई. एडंवास और नीट
के लिये पूरी लगन से तैयारी करने के लिये भी प्रोत्साहित किया।
वहीं पेरा ओलिंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने भी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें जीवन में कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित ओर्थपेडीक सर्जन भूपेन्द्र बिष्ट ने भी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं।
केन्द्र निदेशक भारत गोयल ने सफल हुए छात्रों को बधाई दी और यह उम्मीद जताई की अभी काफी परिणाम आने बाकी है और आकाश बायजूस हल्द्वानी और रुद्रपुर सेंटर का परिणाम अभूतपूर्व होगा।
कार्यक्रम में आकाश इंस्टिटयूट के डायरेक्टर विवेक गोयल, स्मृति गोयल, हिमांशु सिंघल,जनरल मैनेजर एकेडमिक पायल चावला, संजीव झा, अजय रावत, भगवान रावत, प्रशील नागपाल आदि लोग उपस्थित थे। डीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना शाही, श्रीमती रशिम आनंद प्रधानाचार्य भारतीयम इंटरनेश्नल स्कूल, भूपेन्द्र सिंह उप प्रधानाचार्य भारतीयम इंटरनेश्नल स्कूल, जरीना रोयल्सटॉन-डायरेक्टर सेंट पॉल्स स्कूल, पूजा बगई-प्रधानाचार्य वंडर इयर्स स्कूल सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र ठाकुर ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

Comments

You cannot copy content of this page