भीम आर्मी में दुष्कर्म जैसी घटनाओं के विरोध में दिया एक दिवसीय धरना
हल्द्वानी। दुष्कर्म व बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में भीम आर्मी ने आज बुधवार को हल्द्वानी के जंतर मंतर कहे जाने वाले बुद्धपार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरने को सम्बोधित करते हुए भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि समाज में जिस तरह से दुष्कर्म जैसी घटनायें सामनें आ रही है, यह बेहद ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि क्या हकीकत में हम अमृतकाल में जी रहे है? उनका कहना था कि प्रदेशों की सरकारें इन घटनाओं पर जिस तरह खामोश बैठी है इससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सुनकर डर सा लगने लगा है। उन्होंने कहा कि अब तो स्कूल कॉलेज तक में बेटियां सुरक्षित नहीं है। उनका कहना था कि अंकिता हत्या कांड के दोषी को बचाने के लिए किस तरह सारी हदे पार कर दी गई यह जग जाहिर है। उन्होने धरने के माध्यम से लोगों से अपील की कि बेटियों से होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का विरोध करें व अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करे। धरने पर जी आर टम्टा, सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, विकास कुमार, सुंदर लाल बौद्ध, हरीश लोधी, इशरतुल्लाह सैफी, जीतराम आर्य, मोहन लाल आर्य, तस्लीम खान, रितिक कांत सुलेमान मलिक, अनित कुमार आदि मौजूद थे।