हल्द्वानी। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी उफान पर है, जिसके चलते अब गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के लिये भी खतरा बढ़ता जा रहा है। नदी के प्रचंड वेग से स्टेडियम के पास लगातार भूकटाव हो रहा है, जमीन का एक बड़ा हिस्सा अब तक गौला नदी में समा चुका है। वही जिस प्रशासन पर इसे बचाने की जिम्मेदारी है उस के अधिकारी अभी सुरक्षा की योजना ही बनाने में मसगूल है। इन परिस्थितियों में स्टेडियम को बचाने की कवायद कब जमीन पर उतरेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। जबकि इसी साल यहां राष्ट्रमंडल खेल भी आयोजित होने है। यहां बता दें कि कुछ समय पूर्व हुये भूकटाव के समय स्वंय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले की डीएमए खेल विभाग और सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था और स्टेडियम के पास हो रहे भू कटाव का तत्काल ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए थे। हालांकि उस दौरान कुछ काम सिंचाई विभाग द्वारा कराए गएए लेकिन उससे कुछ खास फायदा नही हुआ। सिंचाई विभाग द्वारा कराए गया काम भी इस बार आपदा की भेट चढ़ गये। यदि स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाये गये तो स्टेडियम का अस्तिव ही खतरे में आ जायेगा।
Advertisement