ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड जनादेश पोर्टल की खबर का मुम्बई पुलिस ने लिया संज्ञान

जांच और कार्रवाई के लिए कभी भी रामनगर आ सकती है मुम्बई पुलिस

  • गौरव पांडेय

हल्द्वानी। रामनगर में विवादित होटल यूनाइटेड 21 की सम्पत्ति पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं है। मुम्बई पुलिस ने इस सम्बंध में प्रसारित की गई उत्तराखंड जनादेश न्यूज पोर्टल की खबर का संज्ञान ले लिया है। मुम्बई पुलिस ने इस पर एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस कभी भी रामनगर आ सकती है। उत्तराखंड जनादेश ने 11 जनवरी को न्यूज पोर्टल पर ’महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस को उत्तराखंड के उद्योगपति का ठेंगा’ शीर्षक से खबर प्रसारित की थी। इसके माध्यम से देश भर में विवादित होटल यूनाइटेड 21 की रामनगर की सम्पत्ति के एक हिस्से पर कब्जे का मामला उठाया था। हमने बताया था कि उत्तराखंड के उद्योगपति विकास जिंदल ग्रुप ने इस विवादित सम्पत्ति पर कब्जा कर लिया है। कब्जा करने के साथ ही इस भूखंड पर चाहरदीवारी निर्माण और तारबाड़ करने के साथ ही समतलीकरण किया जा रहा है। खबर प्रसारित होने के बाद अवैध कब्जेदार में हड़कंप मचा है। इधर, मुम्बई पुलिस ने उत्तराखंड जनादेश की खबर का संज्ञान भी ले लिया है। उत्तराखंड जनादेश ने जब इस सम्बंध में मामले की जांच से जुड़े मुम्बई पुलिस के कुछ अधिकारियों से बात की तो उन्होंने रामनगर में महाराष्ट्र सरकार द्वारा अटैच की गई सम्पत्ति पर कब्जे को गैरकानूनी करार दिया। इस केस के जांच अधिकारी और मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर विनायक पाटिल का कहना है कि हम जल्द ही कोर्ट की अनुमति लेकर इस मामले की जांच के लिए रामनगर आएंगे। उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार द्वारा अटैच की गई सम्पत्ति पर अवैध कब्जा मिला तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा अटैच की गई सम्पत्ति को किसी भी तरह खुर्द-बुर्द करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि देशभर में 74 होटल एवं रिजाॅर्ट संचालित करने वाले पैनकार्ड क्लब लि. कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के साथ ही डायरेक्टर्स पर अपने 51 लाख निवेशकों के साथ लगभग साढ़े आठ हजार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। महाराष्ट्र सरकार 11 अप्रैल 2019 को एक अधिसूचना जारी कर कंपनी और सहायक कंपनियों की सभी विवादित सम्पत्तियों को अटैच कर चुकी है। इसमें रामनगर के ढिकुली स्थित उपरोक्त सम्पत्ति भी शामिल है। दूसरी ओर मुम्बई पुलिस इस केस में आरोपी पैनकार्ड क्लब लि. के साथ ही 46 सहायक कंपनियों और 11 डायरेक्टर्स के खिलाफ महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ इंटेरेस्ट ऑफ डिपोजिटर्स की स्पेशल सेशन कोर्ट में चार्जशीट दायर कर चुकी है। प्रारंभिक चार्जशीट दायर करने के बाद इस केस में मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा अग्रिम जांच में जुटी है। उत्तराखंड जनादेश की टीम भी देश भर के 51 लाख निवेशकों के साथ हजारों करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के इस हाईप्रोफाइल मामले की तहकीकात कर रही है। हम आपको इस हाईप्रोफाइल केस के जुड़े और भी अपडेट देते रहेंगे। क्रमशः

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  घर से परीक्षा देने निकला छात्र लापता

Comments

You cannot copy content of this page