

देहरादून: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 शुरू होने वाली है, और इसके साथ ही केदारनाथ में गैर हिंदूओं के प्रवेश पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं, जिसमें केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने गैर हिंदूओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की है।
आशा नौटियाल ने कहा, “कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए मांस, मछली और शराब की परोसने जैसी गतिविधियों में शामिल हैं। मेरा प्रयास है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें प्रतिबंधित किया जाए।” उन्होंने यह भी बताया कि रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में हुई बैठक में यह सुझाव दिया गया था कि इन गतिविधियों से धाम की पवित्रता और प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है, और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सौरभ बहुगुणा ने कहा, “केदारनाथ हमारी आस्था का केंद्र है, और यहां शराब-मांस का प्रचलन हमारी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”
चारधाम यात्रा से पहले इस मामले पर चर्चाएं तेज हो गई हैं, और यात्रा सीजन को लेकर अधिकारियों ने प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम उठाने का संकेत दिया है।





