ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत सरकार द्वारा संचालित टीवी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत 100 दिवसीय निक्षय शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य टीवी के रोगियों की खोज, मृत्यु दर में कमी लाना, टीवी की बीमारी की रोकथाम और मरीजों का इलाज करना है।

इस अवसर पर बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी नागरिकों, संस्थाओं और सिविल सोसाइटी से यह आह्वान किया है कि वे टीवी मुक्त भारत और उत्तराखंड बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा: हेली सेवाओं ने मोहा श्रद्धालुओं का मन

शिविर के माध्यम से सरकार का प्रयास टीवी रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिए अतिरिक्त पोषण, जांच एवं उपचार में सहायता प्रदान करना है। 2025 तक टीवी उन्मूलन के लिए भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  मेटा एआई अब हिन्दी के साथ ही 7 भाषाओं में होगा उपलब्ध

इस मौके पर टीवी के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के लिए एक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जतवाल, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. कुलदीप मार्तोलिया, योगेंद्र कार्की, गोपाल बुंडलाकोटि, दीवान सिंह बिष्ट, हरीश मेहरा, मदन मोहन, गणेश मेहरा, राम सिंह बोरा, मयंक मेहरा, दीपक गोस्वामी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments