Advertisement


हल्द्वानी। कुमाऊं के चार जिलों में 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है, हल्द्वानी के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल रही है, मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 29 जून तक ऑरेंज अलर्ट को देखते हुये बारिश में आंधी, तूफान के कारण मार्ग बाधित होने, संवेदनशील क्षेत्रों मे होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मानसून सीजन में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है नदी नालों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।