ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी चूनाखान, बैलपड़ाव के तत्वाधान में आगामी 3 अक्टूबर से आयोजित होने जा रही 6 दिवसीय आटीएफ एमटी 100 (आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप) में 105 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को लेकर आयोजन मंडल द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
य़ह जानकारी देते हुए एकेडमी के निदेशक देवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उनके दादा जी सवर्गीय बी एस रावत की स्मृति में आयोजित होने जा रही टेनिस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से 75 वर्ष आयुवर्ग के महिला- पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, इसके आलावा स्थानीय खिलाड़ी भी इसमे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 105 खिलाड़ी शिरकत करने जा रहे है। निदेशक श्री रावत ने बताया कि खेल से सम्बन्धित सभी तैयारियों को पूरा करने के साथ ही एकेडमी को खिलाडियों के स्वागत में दुल्हन की तरह सजाया गया है। आठ अक्तूबर तक चलने वालीं इस प्रतियोगिता में स्थानीय खेल प्रतिभाओं में प्रमुख रूप से इंकम टेक्स कमिश्नर कुमाऊँ नरेंद्र जंगपागी, प्रो अमित जोशी, केपीसीएल नैनीताल के निदेशक विवेक अग्रवाल, ब्रिज मोहन बिष्ट, संदीप तिवाड़ी, अधिवक्ता ललित बेलवाल, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस डीएनएस बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल फॉरेस्ट के देवेन्द्र सिंह बिष्ट, अंकुर शर्मा, मानवेंद्र हरबोल, राघवेंद्र साह, जय राजपूत, हिमांशु कुमार, कमल सती, राजीव तिवारी, अजय एलहेंस, पूरन सिंह बिष्ट, गौरव पांडेय, गोपाल बवाड़ी, प्रभात मेहरा व अरविंद साह के आलावा वयोवृद्ध टेनिस खिलाड़ी, संरक्षक जीएल साह, सुमित गोयल प्रतिभाग करेंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी (मुरादाबाद) व चीफ रैफरी एंटन डीसूजा (मुम्बई) होंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  भाजपा राज में मंडराया देवभूमि की अस्मिता पर खतरा: करन माहरा

Comments

You cannot copy content of this page