ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में नये छात्रों के आगमन पर दो दिवसीय ओरिएटेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ सरस्वती वंदना से हुयी। इसके बाद कॉलेज के सलाहकार प्रो. के के पांडे ने अपने सम्बोधन में छात्रों को जीनव में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। श्री पांडे ने कॉलेज में स्वच्छ शैक्षिक वातावरण प्रदान करने की कॉलेज की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया, इसी क्रम में प्रो. शुभो चट्टोपाध्याय (निदेशक पी सी टी एम) और प्रोफेसर संदीप लोहनी (प्रिंसिपल पी सी एच एम) ने छात्रों से एकाग्रचित होकर विद्या अध्यन व अपने उददेशयों की पूर्ति हेतु कठोर मेहनत की बात कही। तृप्ता नेगी ( प्रवेश प्रमुख) ने छात्रों को कॉलेज के नियमों से परिचित कराया। अतिथि वक्ता दीपक बिष्ट (निदेशक एस एस टी पी एल) ने छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। ओरिएटेशन के दूसरे दिन छात्रों को कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक विभागों, संकाय सदस्यों और सहायता सेवाओं से परिचित कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अब उत्तराखंड में जल्द गूंजेगा लाइट, कैमरा, ऐक्शन

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीवान सिंह रावत (कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय) एवं श्री शंकर दत्त पांडे, पुलिस उप महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस सेवा बल के द्वारा की गयी। प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने छात्रों को समर्पित, केद्रित और दृढ़ निश्चयी होने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने अनुभवों से अभिभूत कराया। साथ ही छात्रों को कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के समग्र विकास के लिये शुरू की गई विभिन्न पहलों से भी परिचित कराया। विशिष्ट अतिथि श्री शंकर दत्त पांडे, ( डीआईजी, सीआरपीएफ) ने भी छात्रों को अपने सपनों को प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करने के लिये कहा। उन्होंने अपनी यात्रा भी साझा की और छात्रों से कहा कि उन्हें जीवन में बहुत सारे विचलनों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बढ़ने और समृद्ध होने का एकमात्र तरीका अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहना है। डॉ सिद्धार्थ शर्मा (सह संस्थापक, सतधन इंड़िया प्राइवेट लिमिटेड) ने अपने सत्र में छात्रों को प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए सिद्धांतों पर अड़िग रहने की नसीयत दी। डॉ संदीप लोहनी ने घन्यवाद प्रस्ताव के साथ सत्र का समापन किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page