ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: लम्बे समय से सीबीएसई बोर्ड के रिज़ल्ट आने का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार आज समाप्त हो गया। सीबीएसई बोर्ड ने आज बारहवीं व दसवीं के नतीजे घोषित कर दिये है, रिजल्ट के मामले में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। निर्मला कान्वेंट की मुस्कान जाखर ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया है। वही इसी स्कूल के कुणाल मिश्रा ने 99 प्रतिशत और बिडला स्कूल की रिद्धिमा चौधरी ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही 10वीं में ओरम स्कूल के गुरुआशीष चड्ढा ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही सफल परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। निर्मला कान्वेंट की मुस्कान जाखर ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया तो इसी स्कूल के कुणाल मिश्रा ने 99 प्रतिशत और बिडला स्कूल की रिद्धिमा चौधरी ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इंस्पिरेशन स्कूल की नर्मदा मेहरा ने 98.4, बीरशिवा स्कूल के अंकुश अधिकारी, बिडला स्कूल की पलक दसौनी व निहारिका बिष्ट ने 98 प्रतिशत, गुरुकुल स्कूल की कल्पना बोरा ने 97.4, बीरशिवा स्कूल के कल्पित चौधरी, बिडला के सिद्धांत भरत, डीएबी की बानी रावत, निर्मला कान्वेंट की धनिष्ठा कांडपाल व सार्थिका दुम्का ने 97.2, व्हाइट हाल स्कूल की हिमानी पलड़िया, बिडला की वंशिका भट्ट, बीरशिवा के अंशुल, आर्डन पब्लिक स्कूल की भूमि सुयाल, स्कालर्स के दक्ष मेहरा व गुरुकुल की कनिका ने 97 प्रतिशत और सिंथिया स्कूल की निशा बांगा, डीएवी के प्रज्वल दुर्गापाल, सेंट थेरेसा के मोहित शर्मा, केवीएम की अंशिका शर्मा, आर्डन पब्लिक स्कूल की श्रेया गुप्ता व बिडला की सताक्शी भरत ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित किये।

यह भी पढ़ें 👉  डेस्टिनेशन टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

10 वीं में इन स्कूलो के बच्चों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

हाईस्कूल की परीक्षा में ओरम स्कूल के गुरुआशीष चड्ढा ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। वही आर्डव पब्लिक स्कूल के हार्दिक पाठक ने 99 प्रतिशत, इसी स्कूल के हरित भट्ट ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में अव्वल रहे। इसके अलावा निर्मला स्कूल की जिज्ञासा भगत व बिडला स्कूल के भावेश पांडे व अनुराग चुघ ने 98.6, सिंथिया स्कूल के भावेश जोशी, बीरशिवा की जिज्ञासा गंगवार व पीयूष अधिकारी ने 98.4 प्रतिशत, केवीएम की अनुष्का तिवारी व बिडला की तनुजा दरमवाल ने 98.2, गुरुकुल के रिषभ साह, जिम कोर्बेट की अवनी भंडारी व शैफोर्ड की अकांक्षा भंडारी ने 98 प्रतिशत, सिंथिया की तनीशा जोशी, बिडला की मान्या अग्रवाल व स्कालर्स की नंदनी अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत, सिंथिया के सूर्या कत्यूरा ने 97.4, निमोनिक के अनीमा सिंघल व एवरग्रीन के त्रिपुरेश नाथ तिवारी ने 97.2, नैनी वैली की अंशिका वर्मा, इम्पिरियम की मान्या कार्की, टैगोर स्कूल की अंजली कुंवर, सेंट पाल के गौरव बेलवाल, इंस्पिरेशन की प्रतिति शाह, बीरशिवा के वंश पांडे ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किये।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page