ख़बर शेयर करें -

इस्लामाबाद, एजेन्सी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। लाहौर पुलिस ने पीटीआई चेयरमैन को उनके जमान पार्क स्थित घर से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद ले जाया गया। इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई है। साथ ही अगले 5 साल तक वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। कोर्ट ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
इमरान की पार्टी के मुताबिक इमरान को लाहौर की कोट लखपत जेल ले जाया गया है। फैसले के वक्त कोर्ट ने कहा कि इमरान ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी थी। वो भ्रष्टाचार में लिप्त थे। अदालत ने शनिवार को सुनवाई के बाद 12:30 बजे तक फैसला रिजर्व कर लिया था। इमरान खान ने गिरफ्तारी के बाद अपना एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें खान ने बताया है कि उन्हें गिरफ्तारी की पहले से ही जानकारी थी। इस लिए उन्होंने वीडियों को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था। खान ने कहा है कि वो देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। खान ने अपने समर्थकों से कहा कि मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप चुप नहीं बैठें। जो संघर्ष मैं कर रहा हूं वो मेरे लिए नहीं है। ये देश के लिए है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर संवारे अपना जीवन

खराब रिकार्ड पाक का

ये पहली बार नहीं, जब पाकिस्तान के किसी पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया गया हो। इस मामले में पड़ोसी देश का खराब रिकार्ड रहा। इमरान खान से पहले सात प्रधानमंत्री जेल की हवा खा चुके हैं। इनमें जुल्फिकार भूट्टो और उनकी बेटी बेनजीर भी शामिल हैं। बेनजीर के पिता जुल्फिकार को तो फांसी की सजा सुनाई गई थी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page