पाल कॉलेज ऑफ टैैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेन्ट में स्नातक समारोह
हल्द्वानी। छात्रों को प्रतिस्पर्धा व औद्योगिक परिवेश की दिशा में तैयार करने के लिये पाल कॉलेज ऑफ टैैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेन्ट ने विभिन्न शिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिये पमपलॉयबलिटी लाइफ और फेडरेशन यूनियर्वसिटी आस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है। इसी के मददेनजर बैच के स्नातक छात्रों के लिये एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता फेडरेशन यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया की डिप्टी बी.सी कैरोलीन चांेॅग रही। समारोह सुबह 11 बजे स्नातक समारोह के के साथ प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रोफेसर के.के.पांडे द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने समारोह का उत्साहवर्धन किया। उन्होने सभी स्नातक छात्रों को उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी और एमपलॉयबलिटी लाइफ को छात्रों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद मिस कैरोलीन चोंग द्वारा प्रेरणादायक मुख्य भाषण दिया गया। उन्होने बताया कि कैसे शिक्षा की पूरी प्रक्रिया बदल गई है और छात्रों को अपने करियर में ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए अधिक कौशल और ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। इसके बाद, श्री राजा दासगुप्ता के बधाई संदेश ने समारोह में उत्साहवर्धन किया जिसमें छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। मिस सुदेशना मिश्रा ने छात्रों को भविष्य के अवसरों के बारे मेें मार्गदर्शन दिया और बताया कि कैसे छात्र इन अवसरों को प्राप्त करने के लिए तैयार हो सकते है। उन्होेने छात्रों को अपने 3 महिने के कोर्स एक्सपीरियंशियल माइक्रों-क्रेडेंश्पिायल्स के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करने के लिए भी आमंत्रित किया। समारोह में उन छात्रों को प्रमाणपत्रों का विवरण किया गया।
जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना एक्सपीएमसी कोर्स पूरा किया। उपस्थित सभी ने स्नातक छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। इसके बाद एक्सपीएमसी छात्रों का इंडक्शन समारोह शुरू हुआ। यह चार घंटे तक चलने वाला समारोह छात्रों को एमपलॉयबलिटी लाइफ और कोर्स की रूपरेखा से परिचित कराने के लिए डिजाइन किया गया था। इंडक्शन कार्यक्रम में परिचय , ओरिएंटेशन सत्र और इंटरैक्टिव आइस-ब्रेकिंग गतिविधियां शामिल थी। इस दौरान कॉलेज के चैयरमैन नारायण पाल, सीईओ निर्भय पाल ने टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि टीम ने छात्रों को उनके समग्र विकास के लिए मन प्रदान किया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजना तिवारी द्वारा किया गया। समारोह को निर्भय पाल, सीईओं, अतुल पाल, प्रोफेसर के.के. पाण्डे, प्रो. सुभो चट्टोपाध्याय प्रो. संदीप लोहनी,आदि ने भी संबोधित किया।